पाकिस्तान में महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के मामलों को लेकर चिंता जताते हुए फ़िल्म अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से गुज़ारिश की है कि वो घरेलू हिंसा निरोधक अधिनियम को जल्द से जल्द पास कराएं.
पाकिस्तान में हाल के दिनों में चर्चित रहे नूर मुकद्दम और अफ़ग़ान राजदूत की बेटी के मामले पर जब प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वे निजी तौर इन मामलों पर नज़र रख रहे हैं तो इस पर माहिरा ख़ान ने ट्विटर पर अपनी बात रखी.
https://twitter.com/TheMahiraKhan/status/1422168140423864328?s=20
उन्होंने कहा, "जब तक क़ानून नहीं होगा, महिलाओं को सताया जाता रहेगा. इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए."
पाकिस्तानी सिनेमा की जानीमानी शख़्सियत माहिरा ख़ान बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने शाहरुख ख़ान के साथ निर्देशक राहुल ढोलकिया की फ़िल्म 'रईस' में काम किया था.
इमरान ख़ान ने क्या कहा था?
https://twitter.com/nayadaurpk/status/1422099520427544579?s=20
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सोमवार को कहा था, "मैं नूर मुकद्दम के केस पर पहले दिन से नज़र रख रहा हूं. इसकी एक-एक चीज़ का मुझे पता है. मैंने सारी जानकारी ली है. ये एक बड़ा खौफनाक किस्म का केस है और इसके अंदर जो चीज़ें आती हैं कि वहां उनका पूरा स्टाफ़ काम कर रहा था. चौकीदार थे, नौकर थे. उन सब के सामने दो दिनों तक ये त्रासदी होती रही. मैंने इस मामले की एक-एक जानकारी जुटाई है."
"लोग जो ये कह रहे हैं कि कातिल बड़े और मजबूत खानदान से है और वो शायद कहीं बच न जाए. मैं आपको ये बता देना चाहता हूं कि कोई बचने वाला नहीं है. अगर किसी के पास दोहरी नागरिकता भी है और वो ये समझ रहा है कि उसके पास अमेरिकी नागरिकता है और वो बच जाएगा तो मैं ये साफ़ कर देता हूं कि कोई बच नहीं पाएगा."