Women’s Asia Cup: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, 9वें ओवर में मिली जीत, मंधाना ने बनाए नाबाद 51 रन Featured

बोलता गांव डेस्क।।images 15

भारत ने सातवीं बार Women’s Asia Cup का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गाए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.

 

भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई. इनोका रनवेरा ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए. भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने तीन विकेट लिए. राजेश्वरी गायवाड और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए.

 

जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर 71 रन बनाते हुए टारगेट हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने छक्का जमाकर टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई. मंधाना 25 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर मंधाना के साथ नाबाद रहीं.

 

श्रीलंका से जीता 5वां फाइनल

टीम इंडिया ने एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका से 5वां फाइनल मैच जीता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 5 फाइनल खेले गए हैं. इन सभी में टीम इंडिया ही जीती है. भारतीय टीम लगातार आठवीं बार फाइनल में पहुंची थी. भारत ने 14 साल बाद एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया है. इससे पहले 2008 में दोनों का आमना-सामना हुआ था.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

 

 

भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, हेमलता, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.

 

 

श्रीलंका : चमारी अटापट्‌टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समराविक्रमा, निल्क्षी डि सिल्वा, हसिनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, कविशा दिल्हरी, मल्श शहनी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनवेरा, अचिनि कुलसुरैया.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed