कबड्डी खिलाड़ी की मौत, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम के दौरान हुई ये घटना Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20221012 WA0029

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर लोगों को काफी उत्साह है। इस बीच एक कबड्डी खेल के दौरान एक खिलाड़ी की मौत की खबर सामने आई है।

 

रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की घटना है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम के तहत कबड्डी खेल हो रहा था। इस दौरान पटखनी देने के दौरान एक खिलाड़ी गंभीर चोट से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती ले जाया गया। लेकिन पहुंचने से पहले ही रास्ते में खिलाड़ी की मौत हो गई। खेल के दौरान खिलाड़ी के घायल होने और मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने व स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं।

 

ओपी चौधरी का बयान - छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए एक युवा की दुखद मृत्यु , खराब सड़कों की वजह से अस्पताल पहुंचने में लगे साढ़े चार घंटे जहां खेल हो रहा था वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed