बोलता गांव डेस्क।।
लोग बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पालते हैं. हालांकि, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए संघर्ष और दृढ़ता की आवश्यकता होती है. क्या होगा अगर हम आपको किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएं जो यह भी नहीं जानता कि आईएएस अधिकारी क्या है या कौन होता है, लेकिन फिर भी वह बनना चाहता है. यह कहानी आईएएस अधिकारी अपराजिता शर्मा की है.
बनारस की रहने वाली अपराजिता शर्मा को यह भी नहीं पता था कि आईएएस अफसर कौन होता है. उसे इस परीक्षा को पास करने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन फिर भी, उसका बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना था. उसके नाना हमेशा उसे कहते थे कि उसकी नाती एक दिन अधिकारी बनेगी.
साल 2017 में 40वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ पास की परीक्षा बचपन में अपराजिता यह नहीं जानती थी कि एक अधिकारी बनना कैसा होता है, लेकिन जब वह बड़ी होने लगी तो इसे गंभीरता से लिया और इसे करियर के रूप में चुना. अपराजिता के अनुसार यह पद प्रतिष्ठा ही नहीं संतुष्टि भी देता है. अपराजिता ने साल 2017 में 40वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ परीक्षा पास की थी. इसके साथ ही उनका बचपन का सपना सच हो गया.