रायपुर: पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है जिससे बचने के लिए हमे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए योग जानकारों द्वारा योग करने की सलाह दी जाती है।
इसे मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ और अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की देखरखे में निःशुल्क योगाभ्यास कक्षा का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य गांवों और शहरों के बच्चों, युवाओं और आम जनता को कोरोना वायरस कि तीसरी लहर से लड़ने व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए है
छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के देखरेख में योग का यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमे अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्राकर, महासचिव खोमेश साहू, योग एक्सपर्ट संजीव कुमार और अन्य योग शिक्षक/प्रशिक्षक के द्वारा योग अभ्यास कराया जा रहा है।
बात दे कि यह कार्यक्रम Google Meet और Facebook Live के माध्यम से विगत 20 दिनों से संचालित हो रहा है, जिसमें योग के प्रति जिज्ञासु व योगाभ्यास के इच्छुक सक्रिय होकर योगाभ्यास कर रहे है। इसी कड़ी में अगला कार्यक्रम 7 जूलाई को रायपुर शहर के जाने माने के योग एक्सपर्ट प्रतिभा एम डंडे के द्वारा योगा अभ्यास कराने वालीं है इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले इक्छुक इस +917803034682 नम्बर पर संपर्क कर सकते है
अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्राकर
महासचिव खोमेश साहू