नंद घर योजना
जिसके तहत छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों को नंदघर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर पोषाहार व प्राथमिक शिक्षा देने के लिए प्रत्येक गांव व शहरों में आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन आंगनवाड़ी केंद्रों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन आंगनवाड़ी केंद्रों को मार्डन लुक व सुविधाओं से युक्त किया जा रहा हैइस योजना के तहत दानदाता सामाजिक ट्रस्ट, गैरसरकारी संस्था व कॉर्पोरेट घराने एक या अधिक आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद ले सकेंगे।
नंदघर वेदांता समूह की महत्वकांक्षी परियोजना है, जिसके तहत वह आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेते हैं। कंपनी आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिग्रहण कर उन्हें नंदघर का नाम दे रही हैइसके लिए विभाग व संस्था के मध्य एमओयू साइन किया जाएगा। जिसके तहत वे पांच वर्षों तक इनके संचालन के लिए फंडिंग करेंगे। इन केन्द्रों में वह सभी गतिविधियां वैसी ही चलेंगी जो महिला एवं बल विकास द्वारा निर्धारित की गयी है।
वेदांता समूह की इस महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत देश के विभिन्ना राज्यों में पहले से संचालित आंगनबाड़ियों को अत्याधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। वेदांता समूह और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस परियोजना का उद्देश्य भारत के ग्रामीण पिछड़े इलाकों को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।