रायपुर: छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए चार जिलों- महासमुंद, धमतरी, बलौदाबजार, कांकेर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। यह मनोनयन छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ की 29 केंद्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग दिनांक 18 जुलाई 2021 के निर्णय में लिया गया। महासंघ के अध्यक्ष- सहायक आचार्य अनिल चंद्राकर ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए महासंघ के विस्तार पर प्रसन्नता जाहिर की है। महासचिव खोमेश साहू ने उक्त जिलाध्यक्षों को डिजिटल मनोनयन पत्र प्रेषित कर बधाई एवं जिलाध्यक्षों के कार्यों, महासंघ के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया है।
जिसमें जिलाध्यक्ष धमतरी का डॉ. दिनेश नाग, बलोदाबाजार का रुद्रशंकर वर्मा, कांकेर कि सुप्रिया हड़प, महासमुंद का प्रफुल्ल दुबे वही सम्भाग स्तर की जिम्मेदारी, रायपुर सम्भाग का संजीव कश्यप, दुर्ग सम्भाग का शैलेंद्र वासनिक को नियुक्त किया गया है!
केन्द्रीय सदस्य / योग ज्योति के संस्थापक ज्योति साहू ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों को इस बात पर बधाई सूचना प्रेषित की है! इसके साथ ही छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ राज्य में योग-योग्यताधारियों का सबसे बड़ा व मजबूत संघ है, जो अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के साथ सँयुक्त तत्वावधान में राज्यभर में योग के द्वारा सम्भावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर से आम जन-मानस को बचाने व उनके स्वास्थ्य सम्वर्धन में वृद्धि के लिये प्रतिदन प्रात: 7:00 से 7:45 निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन कर रही है! इस निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम में अलग-अलग योग शिक्षक/प्रशिक्षक अलग-अलग बीमारियों व योगासनों के बारे में जानकारी व योगाभ्यास करा कर सभी को लाभान्वित कर रहे हैं!