बोलता गांव डेस्क।। यूक्रेन और रूस के बीच जंग के सातवें दिन पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. पुतिन ने खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में मदद का भरोसा दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दूसरी बार बात की है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी में सहयोग करने का भरोसा दिया है.
खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पीएम मोदी ने पुतिन से बात की है. रूस ने दावा किया है कि उसने खारकीव पर कब्जा कर लिया है. खारकीव में अभी भी बड़ी तादाद में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. पुतिन ने कहा है कि रूसी सेना भारतीय छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
उन्होंने ये भी कहा है कि हम भारतीय छात्रों के एक दल को तुरंत वहां से निकालकर विशेष कॉरिडोर के जरिये जल्द रूस ले जाने की कोशिश करेंगे जिससे उन्हें जल्दी और सुरक्षित भारत वापस भेजा जा सके. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत के ठीक बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन सरकार पर भारतीय छात्रों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है.
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन की ओर से रूसी टैंकों को रोकने के लिए भारतीय छात्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरतलब है कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध के बीच ये दूसरा मौका है जब बातचीत हुई है. जंग के दौरान पहली बार जब पीएम मोदी ने पुतिन से बात की थी तब उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने पर जोर दिया था.
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस बार हुई बातचीत में भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सकुशल स्वदेश वापसी को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच पहली दफे करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई थी. रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को तब यूक्रेन के ताजा हालात की जानकारी दी थी.
यूक्रेन से 17 हजार भारतीय छात्र निकाले गए
गौरतलब है कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद में लगी हुई है. वहीं आज विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत सरकार अब तक 17 हजार भारतीय छात्रों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है. विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी जल्द ही स्वदेश वापस लाया जाएगा.
बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और पोलैंड से भी फ्लाइट
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बताया था कि आज रात बुखारेस्ट से एक फ्लाइट दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और पोलैंड से भी फ्लाइट आनी हैं. बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से खारकीव छोड़ने के संबंध में एडवाइजरी जारी करने के बाद कुछ छात्र खारकीव छोड़ने में सफल रहे हैं.
भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सेफ पैसेज जरूरी
अरिंदम बागची ने बताया कि मोल्दोवा से लोगों को बुडापेस्ट ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को वापस लाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सुरक्षित मार्ग की जरूरत है. भारत सरकार भारतीयों को यूक्रेन से बाहर लाने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में भी एक टीम भेजने की कोशिश की जा रही है.