कैसे अंतरिक्ष में ISS के टुकड़े-टुकड़े करेगा NASA; धरती तक लाने में जोखिम क्या है ? जानिए... Featured

बोलता गांव डेस्क।। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को उसके आखिरी पड़ाव यानि 'धरती के कब्रिस्तान' में दफन करने का मन बना लिया है। लेकिन, यह बहुत ही जटिल और जोखिम से भरा काम है।

 

इतिहास गवाह है कि अमेरिकी स्काईलैब के साथ 43 साल पहले क्या हुआ था ? हालांकि, अब वैज्ञानिकों के पास बहुत ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी मौजूद है। हर सैटेलाइट या स्पेस स्टेशन को तैयार करने के साथ ही, उसे नष्ट करने की भी व्यवस्था पहले से ही गई रहती है। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ दिक्कत ये है कि वह धरती से बाहर मानव-निर्मित सबसे बड़ा ढांचा है।

xinternationalspacestation2 1645701988.jpg.pagespeed.ic.9 WoitLDEY

आईएसएस को धरती पर लाना है चुनौतीपूर्ण

शुरू में 15 वर्षों के लिए संचालित किया गया आईएसएस अपनी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। वह अपनी 21 साल की सेवा पहले ही पूरी कर चुका है और नासा ने उसे एक दशक का और वक्त दे दिया है, जो कि ऑर्बिट में रहने की उसके तय किए गए समय से करीब दोगुना है। इस दौरान नासा को प्वाइंट निमो की तलाश करनी है, आईएसएस के मौजूदा स्पेस ऑपरेशन को नए कमर्शियल स्पेस स्टेशन में स्थांतरित करके उसे व्यस्थित बनाना है और बाकी बचे हुए ढांचे को मलबे के रूप में पृथ्वी पर लेकर आना है।

 

IMG 20220224 173210

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) क्या है ?

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अमेरिका के अलावा रूस, यूरोप, कनाडा और जापान के अंतरिक्ष संगठन भी शामिल हैं। इसने अपने कार्यकाल में पूरी मानव जाति के नजरिए से विज्ञान और सहयोग की दिशा में बहुत ही लंबी छलांग लगाई है। आईएसएस के मॉड्यूल और उसके पार्ट्स को धीरे-धीरे कई अलग-अलग देशों ने विकसित किया है और उन सबको अंतरिक्ष में जोड़ा गया है। आज की तारीख में यह संरचना फुटबॉल के मैदान जितना लंबा हो चुका है, जो अंतरिक्ष में मानव-निर्मित सबसे बड़ी चीज है। यह खुली आंखों से भी दिखाई पड़ता है अपनी कक्षा में रोजाना 16 चक्कर लगाता है और पृथ्वी की सतह से महज 400 किलोमीटर ऊपर है।

 

 

आईएसएस के फायदे ?

आईएसएस पर कथित तौर पर सूक्ष्म गुरुत्वीय वातावरण की वजह से दवा की खोज, वैक्सीन के विकास और इलाज को लेकर पिछले दशकों में कई कामयाबी मिली है। इसकी मदद से पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र और प्राकृतिक आपदाओं पर रियल टाइम निगरानी करने में भी मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल भविष्य के स्पेसक्राफ्ट टेक्नोलॉजी के परीक्षण करने और भविष्य में सौर मंडल की खोज करने के लिए दीर्घकालिक अंतरिक्ष यानों से जुड़े स्वास्थ्य संबधी प्रभावों का पता लगाने में भी सहायता मिलती है। लेकिन, यह सब करते हुए इस स्टेशन को अंतरिक्ष की बहुत ही मुश्किल चुनौतियों को भी झेलना पड़ रहा है। इसे सूर्य के अत्यधिक तापमान को झेलने के साथ-साथ बहुत ही कम तापमान जैसी स्थिति से भी हर वक्त गुजरना होता है।

 

क्या पहले कोई अंतरिक्ष स्टेशन आसमान से गिरा है ?

फिलहाल नासा आईएसएस को 2030 तक मेंटेन करने के लिए तैयार है और उसे अंतरिक्ष से वापस लाने के फैसले पर बाकी सहयोगी संगठनों से भी आधिकारिक मंजूरी लेना है, जिसमें इंजीनियरिग के साथ-साथ कूटनीति भी जुड़ी हुई है।

 

लेकिन, आईएसएस को नीचे लाने में किसी तरह की चूक या उससे पहले किसी तरह की दुर्घटना होने से भयानक खतरे का भी डर बना हुआ है। क्योंकि, इतिहास गवाह है कि नासा के स्काईलैब के साथ क्या हुआ था? 1979 में इसमें समय पर ईंधन नहीं डाला जा सका और यह अनियंत्रित होकर गिर गया। इसका मलबा पूरे ऑस्ट्रेलिया में बिखर गया। हालांकि, उसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था। इसलिए, अब ऐसे स्टेशन को नीचे लाने के लिए डिजाइन को पहले से काफी बेहतर किया गया है।

 

मलबे को नीचे लाने का तरीका क्या है?

सैटेलाइट इंजीनियरिंग में उसके ढांचे को एक समय के बाद मलबे के तौर पर नीचे लाना भी उसकी डिजाइन का एक अहम हिस्सा होता है। जो भी वस्तु अंतरिक्ष से स्वतंत्र रूप से गिर रहा है, उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया जाना चाहिए, ताकि धरती पर किसी को कोई खतरा ना हो। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कोई छोटा सा सैटेलाइट नहीं है। यह पूरा फुटबॉल मैदान जितना विशाल ढांचा है। इसलिए इसको वापस लाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन की आवश्यकता है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगर कुछ अनहोनी हो जाए और यह अनियंत्रित होकर किसी शहर में गिरे तो 9/11 जैसी परिस्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि, इस केस में इसकी संभावना नहीं के बराबर है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed