यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सरकार ने सुनी गुहार :बिहार, MP, CG और राजस्थान के छात्र बोले- एयरलिफ्ट कराओ, सरकार ने मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए... Featured

बोलता गांव डेस्क।। रूस-यूक्रेन के बीच गहराती युद्ध की आशंकाओं के चलते वहां पढ़ रहे करीब 20 हजार भारतीय छात्र संकट में फंस गए हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। दैनिक भास्कर ने 5 हजार किलोमीटर दूर यूक्रेन में फंसे बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के छात्रों से बात कर वहां के ताजा हालात जाने, तो उन्होंने किराये तीन गुना तक महंगा होने और फ्लाइट्स नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने सरकार से एयरलिफ्ट कराने की मांग की।

 

छात्रों की गुहार सुनते हुए भारत सरकार ने उनकी सुरक्षित वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने विदेश मंत्रालय के साथ ही यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास में भी स्पेशल कंट्रोल रूम बना दिए हैं, जो यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों की हर समस्या सुलझाने में मदद करेंगे। साथ ही सरकार ने दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट्स का इंतजाम करने का भी आश्वासन दिया है।

यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भारत ने बनाया कंट्रोल रूम

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम वहां मौजूद अपने छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हमने एक कंट्रोल रूम बनाया है। छात्र 1800118797 टोल फ्री नंबर और +91-11-23012113,+91-11-23014104, +91-11-23017905 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही छात्र +91-11-23088124 पर फैक्स या This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. पर मेल भी कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के 50 स्टूडेंट फंसे हुए हैं, बोले- ऑनलाइन क्लास करा दे सरकार

छत्तीसगढ़ के भी 50 से अधिक स्टूडेंट यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, जो युद्ध के हालात से चिंतित हैं। इससे ज्यादा चिंता उनके पैरेंट्स को हो रही है। डेनिपर की डेनिप्रोपोत्रोस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में छह साल से MBBS की पढ़ाई कर रहे अभिषेक ने कहा कि अभी कक्षाएं लग रही है, लेकिन घर वापसी की चिंता भी है। घर में मम्मी-पापा भी परेशान हैं। सरकार को यूक्रेन से बात करके ऑनलाइन क्लासेज करा देनी चाहिए।

 

यूक्रेन के अंदर ट्रैवल की मनाही, हालात अभी ठीक

मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी मेडिकल स्टूडेंट मिराज ने कहा, 'मैं बीते चार साल से यूक्रेन के इस्टर्न रीजन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं। आज सुबह थोड़ा स्ट्रेस था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। 20 जनवरी के बाद से फ्लाइट का किराया दो से तीन गुना बढ़ गया है। अब 60 से 80 हजार रुपए तक लग रहे हैं। यूक्रेन के अंदर ट्रैवल की मनाही है, लेकिन पूरा विश्व बेवजह पैनिक कर रहा है। मुझे ऐसा कुछ नहीं लग रहा कि युद्ध होगा। मेरी फैमिली भी बहुत चिंता कर रही है। फैमिली ने ही मेरी टिकट कराई है। रशिया यदि युद्ध करता है, तो भारत सरकार कोरोना काल की तरह वंदे भारत मिशन चलाकर यूक्रेन से भारतीयों को लाए। हम लोग भारतीय दूतावास से आग्रह कर रहे हैं कि क्लास ऑनलाइन करवा दो, ताकि हम घर लौट जाएं।'

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed