CG Panchayat Chunav 2025: जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी का नाम अअअअअ… छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का अजब-गजब किस्सा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों गांव-गांव में उत्सव जैसा माहौल है। प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सोमवार को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि रही।

 

निर्वाचन अधिकारी उस समय सोच में पड़ गए, जब जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी का नाम “अअअअअ” लिखा हुआ था। पूछने पर पता चला कि उनके परिचय पत्र में यही नाम अंकित है, आवेदन निरस्त न हो जाए इसलिए नामांकन फार्म में भी यही लिखा।

सोमवार को आवेदन की जांच में सामने आया मामला

  • छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरने जमा करने के आखिरी दिन सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए मतदान होगा।
  • सोमवार को निर्वाचन अधिकारियों ने एक आवेदन में गजब का नाम दिखा। जिसे देख वे सोच विचार में पड़ गए कि यह कैसा नाम है। दरसल तखतपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी गिरीशमयाराम कश्यप पिता लेखराम कश्यप निवासी ग्राम खम्हरिया, सिलतरा तखतपुर हैं। ये पेशे से अधिवक्ता हैं।
  • उन्हाेंने जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने नामांकन फार्म दाखिल किया था, जिसमें उनका नाम अअअअअ गिरीशमयाराम कश्यप अंकित था। पांच बार अ देखकर अचरज में पड़ गए। उन्हें लगा कि गलती से लिख दिया होगा।
  • जब आवेदनकर्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिचय पत्र में यही नाम अंकित है। इसलिए जैसे का तैसा लिखा ताकि नामांकन रद न हो। त्रुटी सुधार के लिए जाएंगे तो समय लगेगा। बहरहाल जो भी हो इस नाम ने दिनभर चुनावी माहौल के बीच सभी को मुस्कुराने का मौका दिया। साथ में सिस्टम की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 04 February 2025 14:53

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed