RSMSSB Vacancy: यहां निकली हैं 13000 नौकरियां, जानें कौन कर सकता है अप्‍लाई?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह राहत भरी खबर है. राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 13000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्‍तियां संविदा के आधार पर होंगी इन भर्तियों में CHO, नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि के पद शामिल हैं.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 13,398 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. इसकी पूरी डिटेल्‍स राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर चेक की जा सकती है.

 

RSMSSB Vacancy Details: किन किन पदों पर कितनी वैकेंसी

    • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) – 2634नर्स – 1941
    • खंड कार्यक्रम अधिकारी – 53
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर – 177
    • कार्यक्रम सहायक और कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक – 146
    • लेखा सहायक – 272
    • फार्मा सहायक – 499
    • सेक्टर स्वास्थ्य परिवेशक – 565
    • सामाजिक कार्यकर्ता – 72
    • अस्पताल प्रशासक – 44
    • मेडिकल लैब टेक्नीशियन – 414
    • नर्सिंग इंचार्ज – 4
    • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 159
    • बायोमेडिकल इंजीनियर – 35
    • फिजियोथैरेपिस्ट सहायक – 58
    • वरिष्ठ काउंसलर – 40
    • साइकाइट्रिक केयर नर्स – 49
    • ऑडियोलॉजिस्ट – 42
    • नर्सिंग प्रशिक्षक – 56
    • रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता – 633
    • पब्लिक हेल्थ केयर नर्स – 102
    • कंपाउंडर आयुर्वेद – 661
 

RSMSSB Jobs Apply: कौन कर सकता है अप्‍लाई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से CHO, नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर जो भर्तियां निकाली गई हैं. उसमें सभी पदों के लिए अलग अलग योग्‍यता निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए 12वीं पास अप्‍लाई कर सकते हैं तो कुछ के लिए ग्रजुएट उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, वहीं कुछ पदों के लिए संबंधित विषय में डिग्री डिप्‍लोमा की मांग की गई है. आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

RSMSSB Vacancy Application Date: कब तक करें अप्‍लाई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी, जो 19 मार्च तक चलेगी. इन पदों पर चयन भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से होंगे. सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड और टैबलेट बेस्ड टेस्ट देने होंगे. ये टेस्‍ट 2 जून से 13 जून तक आयोजित किए जाएंगे. यहां देखें पूरा नोटिफ‍िकेशन

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 30 January 2025 10:40

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed