M.Ed Course: तो एक साल में मिल जाएगी एमएड की डिग्री, जानिए क्‍या होने वाला है बदलाव?

अगर आप एमएड करने की सोच रहे हों, तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर ये है कि एमएड की डिग्री अब एक साल में ही पूरी हो जाएगी. पहले एमएड का कोर्स दो साल में कराया जाता था. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव किया गया है, जिसके अंतर्गत एमएड की डिग्री अब सिर्फ एक साल में कराई जाएगी.

 

NCTE New Policy: एनसीटीई का फैसला
बताया जा रहा है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) वर्ष 2026 से एक वर्षीय मास्‍टर इन एजुकेशन (एमएड)का कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत किया गया है. बता दें कि अभी तक एमएड का कोर्स दो साल में कराया जाता है. यही नहीं आने वाले वर्षों में अब बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)का कोर्स भी एक साल का होगा. इसमें भी बदलाव होने जा रहा है.

M.Ed, B.Ed Courses Latest Update: अगले सेशन से होगा शुरू
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से 2026 से मास्टर इन एजुकेशन (एमएड)का कोर्स (One Year M.Ed Course)एक साल में कराने संबंधी जानकारी संस्‍थानों को दी गई है. अभी तक यह कार्स दो वर्ष में कराया जाता था. बता दें कि बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कोर्स को लेकर पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसमें बीएड का कोर्स एक साल में कराने की बात कही गई है, यानि अब बीएड का कोर्स भी एक साल (One Year B.Ed Course)में संचालित किया जाएगा.अगले सेशन से एक वर्ष के मास्टर प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. जिसके बाद 2026-27 सत्र से यह कोर्स शुरू हो जाएगा. इस कोर्स के लिए दो साल का ग्रेजुएशन टीचिंग प्रोग्राम या चार साल का इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम वाले आवेदन कर सकेंगे.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed