बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिलहाल अभी वह लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है और अब वह खतरे से बाहर हैं. सैफ की हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर ने कहा कि हमलावर ने धारदार हथियार से उनपर हमला किया था, जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई. लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई.
किसी को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं
सैफ का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से अस्पताल के स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें. चाकू के घावों की वजह से उन्हें आराम की जरूरत है और पीठ पर आए घाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें संक्रमण की आशंका है.
2 मिमी और धंसा होता चाकू तो हो जाती दिक्कत
पांच घंटे की लंबी सर्जरी के बाद सैफ की रीढ़ की हड्डी से ब्लेड का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया. डॉक्टर ने बताया कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो काफी नुकसान पहुंच सकता था. लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन नारायण डांगे ने कहा, सैफ अली खान की हालत बहुत अच्छी है. अब वह अच्छे से चल सकते हैं.
एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले कथित हमलावर को गिरफ्तार किया. संदिग्ध का नाम शाहिद है, जिससे मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. सैफ के घर में सेंधमरी को लेकर उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति के पास वैसा ही बैकपैक था, जो अभिनेता की इमारत से मिले सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति के पास देखा गया था.