Elon Musk-Donald Trump Interview:सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया. ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधा है. Featured

Elon Musk-Donald Trump Interview: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज का दिन यादगार रहने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर वापस आ गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के मालिक एलन मस्क, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू ले रहे हैं. इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा. 

डेमोक्रेट्स की आलोचना करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ' व्हाइट हाउस से बाइडन को जबरन बाहर किया जा रहा है. उन्हें इस चुनाव से भी जबरन बाहर किया गया है.'

 

'बाइडन से भी अधिक अयोग्य '

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एलन मस्क को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो जो बाइडन से भी अधिक अयोग्य हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जबरन ही बाइडन को व्हाइट हाउस से निकाला जा रहा है. उन्हें जबरन ही राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर किया गया है.'

 

'बॉर्डर संकट को रोक नहीं पाईं

 

इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'बाइडन के कार्यकाल में कमला हैरिस बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं, इसके बाद भी वो बॉर्डर संकट को नहीं रोक नहीं पाईं. वो बॉर्डर को बंद नहीं कर सकीं, जिस वजह से पूरी दुनिया से अपराधी अमेरिका में आ गए हैं. दूसरे देशों के लोग ऐसे लोगों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं और अमेरिका में ड्रग डीलर हमारे बॉर्डर में घुस रहे हैं. वो हर तरफ से आ रहे हैं. '

 

एलन मस्क ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ 

 

डोनाल्ड ट्रंप की ‘हिम्मत’ की तारीफ करते हुए एलन मस्क ने कहा, 'बहादुरी कभी झूठी नहीं होती है.' इंटरव्यू के दौरान मास्क ने कहा कि कमला हैरिस और जो बाइडन अमेरिका के दुश्मनों को डरा नहीं पाए हैं. 

 

यूक्रेन और हमास जंग पर उठाए सवाल

 

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर उन्होंने कहा, 'वो जानते थे कि यूक्रेन पुतिन के दिल के बहुत करीब है और इसके बाद भी उन्होंने पुतिन को हमला ना करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने ईरान को प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर वो राष्ट्रपति होते तो ईरान न हिजबुल्लाह और हमास की मदद कभी नहीं कर पाता. 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed