Independence Day 2024 Live: देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का जिक्र Featured

Independence Day 2024 Live: देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का जिक्र

Independence Day 2024 Celebration Live: देश 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में डूबा हुआ है. 15 अगस्त को पीएम का देश के नाम लगातार 11वां संबोधन होगा. दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद पर है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ''हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगी. हमने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है. अगले वर्ष उनकी 150वीं जयंती का उत्सव राष्ट्रीय पुनर्जागरण में उनके योगदान को और अधिक गहराई से सम्मान देने का अवसर होगा. आज, 14 अगस्त को, हमारा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है. यह विभाजन की भयावहता को याद करने का दिन है. जब हमारे महान राष्ट्र का विभाजन हुआ, तब लाखों लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ा. लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. स्वतंत्रता दिवस मनाने से एक दिन पहले, हम उस अभूतपूर्व मानवीय त्रासदी को याद करते हैं और उन परिवारों के साथ एक-जुट होकर खड़े होते हैं जो छिन्न-भिन्न कर दिए गए थे.''

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नाम संबोधन में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. सभी देशवासी 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं, यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लहराते हुए तिरंगे को देखना - चाहे वह लाल किले पर हो, राज्यों की राजधानियों में हो या हमारे आस-पास हो - हमारे हृदय को उत्साह से भर देता है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. 15 अगस्त 2024 को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed