IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया सातवां झटका, भारतीय कप्तान ने कंगारू कप्तान को भेजा पवेलियन
IND vs AUS Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
IND vs AUS Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम के लिए मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल इस मैच से बाहर होंगे. रोहित और गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा भी शामिल हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से नहीं आए हैं. उनकी वाइफ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा भारतीय टीम रोहित के बिना मैदान पर उतरेगी. देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वे नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आ सकती है. अगर भारत की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो बुमराह के साथ हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. अगर राणा को मौका मिला तो यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है. उसके पास घातक बॉलिंग यूनिट है और इसके अटैकिंग बैटिंग लाइनअप भी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम होम ग्राउंड पर होगी. इसका उसे फायदा भी मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में उस्मान ख्वाया और मार्नस लाबुशेन को जगह मिल सकती है. इनके साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जगह लगभग तय है. कंगारू टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड