मनु भाकर ने रचा इतिहास तो पीएम मोदी ने दी बधाई Featured

मनु भाकर ने रचा इतिहास तो पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया क्यों और भी ज्यादा कीमती है ये मेडल

Manu Bhaker Won Bronze: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. इसी के साथ पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता भी खुल गया है.

Paris Olympic 2024: भारत ने पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल जीत लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधते हुए भारत की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर की इस उपलब्धि को अद्भुत बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं. मनु भाकर देश की पहली महिला शूटर बन गई हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में मेडल जीता है. 

मनु भाकर की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "शाबाश, मनु भाकर, पेरिस ओलिंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने के लिए. ब्रॉन्ज मेडल जीतने की बहुत-बहुत बधाई. ये सफलता भारत के लिए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मनु भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बन गई हैं. ये अद्भुत उपलब्धि है."

मनु भाकर 0.1 पॉइंट से चूक गईं सिल्वर

 

10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग के मुकाबले में मनु भाकर ने शनिवार को ही क्वालिफाई कर लिया था. मेडल ईवेंट रविवार को हुआ, जिसमें मनु भाकर शुरुआत से ही टॉप 3 में चल रही थीं. मनु भाकर मुकाबले के दौरान टॉप पर भी पहुंची थीं, लेकिन आखिरी राउंड तक पहुंचते-पहुंचते वो दोनों कोरियाई शूटर्स से पिछड़ गईं और तीसरे पायदान पर रहीं. सिल्वर मेडल के लिए मनु आखिर तक मुकाबले में थीं, हालांकि वो 0.1 से सिल्वर मेडल पर निशाना लगाने से चूक गईं.

 

किसको मिला गोल्ड और सिल्वर

 

मनु भाकर ने जिस 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, उस ईवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया को मिले हैं. कोरिया की ओ ये जिन को गोल्ड और किम येजी को सिल्वर मेडल मिला है. जिन ने इस मुकाबले में कुल 243.2 पॉइंट हासिल करते हुए ओलिंपिक रिकॉर्ड बना दिया. 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 28 July 2024 16:59

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed