बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर/बलौदाबाजार Balodabazar। कल की बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना पर सतनामी समाज के प्रमुख आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहिब guru khushwant sahib ने कहा की समाज की जो मांगे थी उसको लेकर गृह मंत्री ने आश्वासन दिया था जांच के आदेश भी दिया गया था। उसके बाद से समाज में शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा था लेकिन कल जब रैली के माध्यम से ऐसा हुआ तो ये साजिश कर के ऐसा किया है लग रहा है। कुछ आसामाजिक लोगो के द्वारा ऐसा किया गया है भीड़ को भड़काया गया।
आज बलौदाबाजार में हुई हिंसा की मैं निंदा करता हूँ. इस घटना में समाज के लोग शामिल नहीं है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए थे, जिन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की हैं. मैं समाज के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हुं. सतनामी समाज अहिंसा का पुजारी है. pic.twitter.com/1R0AVyKNy3
— Guru Khushwant Saheb (@Khushwantguru) June 10, 2024
फिर उस भीड़ के सहारे ऐसा किया। पहले भी सतनामी समाज के आस्था के साथ छेड़छाड़ हुई है लेकिन एक्शन नही लिया गया। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party की सरकार आई है, धर्म के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जा रहा है। एक्शन लिया जा रहा है। हमारे समाज को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है। chhattisgarh news विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने समाज से अपील की - मैं समाज से अपील करना चाहता हूं ऐसे आसामाजिक लोगो की बातो में ना आए ,शांति बना कर रखे सविधान पर भरोसा रखे । विष्णुदेव सरकार पर भरोसा रखे ।