बोलता गांव डेस्क।।
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी के प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद अमित शाह, नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर ने शपथ ली। शिवराज सिंह चार बार मुख्यमंत्री रहने के बाद पहली बार केन्द्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं। उन्हें पिछली सरकार में वित्त और विदेश जैसे बड़े मंत्रालय के मंत्रियों निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर से पहले शपथ दिलाई गई। इसका मतलब यह है कि वे प्रभावशाली रहेंगे। मोदी 3.0 के लिए 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली। इस तरह प्रधानमंत्री को मिलाकर कुल 72 लोगों ने मंत्रीपद की शपथ ली। इनमें सिर्फ 70 सांसद हैं। जबकि दो अभी सांसद नहीं हैं, जिन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा। 72 मंत्रियों में 12 सहयोगी दलाें के हैं।
LIVE : शपथ ग्रहण समारोह | नरेंद्र मोदी 3.0
इनके बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस चीफ एचडी कुमारस्वामी, पिछली सरकार में मंत्री रहे पीयुष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, बिहार से मुंगेर से जेडीयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार, आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम से टीडीपी के सांसद राममोहन नायडू, कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी, ओड़िशा के सुंदरगढ़ से बीजेपी के सांसद जुएल ओरांव, बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह, ओड़िशा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व आईएएस अश्वनी वैष्णव, मध्यप्रदेश के गुना से भाजपा के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के अलवर से बीजेपी के सांसद भूपेंद्र यादव, जोधपुर से बीजेपी के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, झारखंड के कोडरमा से बीजेपी की सांसद अन्नपूर्णा देवी, अरुणाचल वेस्ट से बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू, उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी, गुजराज के पोरबंदर से बीजेपी सांसद डॉ. मनसुख मांडविया, तेलंगाना के सिकंदराबाद से बीजेपी के सांसद जी. किशनरेड्डी, बिहार के हाजीपुर से एलजेपी (आरवी) के सांसद चिराग पासवान, गुजरात के नवसारी से बीजेपी सांसद सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में हरियाणा की गुडगांव से बीजेपी के सांसद राव इंद्रजीत सिंह, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बीजेपी के सांसद डॉ. जीतेंद्र सिंह, राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के सांसद अर्जुन राम मेघवाल, महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना के सांसद प्रतापराव जाधव, आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी से राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने शपथ ली।
30 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के अलावा यूपी के पीलीभीत से बीजेपी के सांसद जितिन प्रसाद, नाॅर्थ गोवा से बीजेपी के सांसद श्रीपद यशो नाइक, यूपी के महाराजगंज से बीजेपी के सांसद पंकज चौधरी, हरियाणा के फरीदाबाद से बीजेपी के सांसद कृष्णपाल गुर्जर, महाराष्ट्र में आरपीआई (ए) के राज्यसभा सांसद रामदास आठवले, बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, बिहार के उजियारपुर से बीजेपी के सांसद नित्यानंद राय, मिर्जापुर से अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल, कर्नाटक के तुमकुर से बीजेपी के सांसद वी सोमन्ना, आंधप्रदेश की गुंटुर सीट से टीडीपी के सांसद डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, आगरा से बीजेपी के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, नॉर्थ बेंगलुरु से बीजेपी की सांसद शोभा करांदलाजे, यूपी के गोंडा से बीजेपी के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, यूपी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, प. बंगाल के बनगांव से बीजेपी के सांसद शांतनु ठाकुर, केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी, मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद तमिलनाडु के एल मुरुगन, उत्तराखंड के अलमोड़ा से बीजेपी के सांसद अजय टम्टा, तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी के सांसद बंडी संजय कुमार, यूपी के बांसगांव से बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान, अजमेर से बीजेपी के सांसद भागीरथ चौधरी, बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, झारखंड के रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ, पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और कांग्रेस से तीन बार के सांसद रह चुके रवनीत सिंह बिट्टु, मध्यप्रदेश के बैतूल से बीजेपी के सांसद दुर्गादास उइके, महाराष्ट्र के रावेर से बीजेपी की सांसद रक्षा खडसे, प. बंगाल के बलूरघाट से बीजेपी के सांसद सुकांता मजूमदार, मध्यप्रदेश के धार से बीजेपी की सांसद सावित्री ठाकुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीजेपी के सांसद तोखन साहू, मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी, आंध्रप्रदेश के नरसापुरम से बीजेपी के सांसद भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हर्ष मल्होत्रा, भावनगर से बीजेपी की सांसद नीमूबेन बमभानिया, पुणे से बीजेपी के सांसद मुरलीधर मोहोल, केरल के बीजेपी के महासचिव जॉर्ज कुरियन, असम से बीजेपी के राज्यसभा सांसद पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे। मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटल जी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की।