शिक्षकों को सौंपी गई शौचालयों की गिनती, बीईओ ने लगा दी ड्यूटी Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

दुर्ग। धमधा विकास खंड के बीईओ ने शिक्षकों की ऐसी ड्यूटी लगा दी है कि पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दअरसल शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्रों में शौचलय गिनने के लिए लगाई है। इस संबंध में आदेश जारी किए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जारी आदेश के अनुसार विकास खंड में तैनात शिक्षकों को गांवों में बने शौचालयों की गिनती कर 10 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जारी आदेश में 119 शिक्षकों का नाम शामिल किया गया है।

 

 

 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 02 अक्टुबर 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर Retrofit to twin pit” अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एमआईएस ए Module 67 C में ग्राम स्तर पर निर्मित शौचालय यथा twin pit, single pit, septic tank and others (Ecosan etc) से संबंधित डेटा, को बेसलाईन माड्यूल में अपलोड किया गया है।

 

 

बेसलाईन माड्यूल में अपडेट किये गये डेटा और भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023-24 में तृतीय पक्ष के द्वारा किए गए सत्यापन में प्राप्त राज्य स्तरीय आकडों मे भिन्नता है। बेसलाईन आकड़ों का पुनः सत्यापन 10.06.2024 तक पूर्ण किये जाने के लिए दल गठित किया जाना है। दल गठन में स्कूल शिक्षा विभाग से पंचायतवार निम्नांकित शिक्षकों की ड्युटी लगाई जाती है।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed