बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर. राजिम कुंभ कल्प विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित हो गया है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प विधेयक को सदन के पटल पर रखा. माघी पुन्नी को राजिम कुंभ कल्प करने को लेकर विधानसभा में मत विभाजन हुआ. इसमें पक्ष में 43 वोट पड़े और विपक्ष में 30 मत पड़े. इस तरह से बहुमत से राजिम कुंभ कल्प विधेयक बुधवार को सदन में पारित हो गया. राजिम कुंभ कल्प को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं पूरे देशवासियों को बधाई देता हूं कि राजिम कुंभ कल्प की कल्पना फिर से साकार होने जा रही है.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प की पूरे देश और दुनिया में पहचान बनी थी. फिर से छत्तीसगढ़ विधानसभा में राजिम का कुंभ कल्प विधेयक पास हुआ है. राजिम कुंभ कल्प फिर से प्रारंभ होगा, आने वाली 24 फरवरी से इसकी शुरुआत शुरू हो रही है. विधानसभा में मत विभाजन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं ना कहीं आत्मग्लानि से पीड़ित है. राजनीतिक प्रतिशोध की भावना और महत्वाकांक्षाओं की वजह से इस तरह से काम करती है. उन्होंने राजिम कुंभ कल्प को लेकर गलती कर दी थी, मत विभाजन नहीं करना चाहिए था.