रायपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट प्रहार कर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष से तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ जाकर जेल से रिहा किए गए आदिवासियों से माफी मांगकर पापों का प्रायश्चित करें.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूँ। नड्डा जी तत्काल डॉ रमन सिंह जी के साथ जाकर रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें, मां दंतेश्वरी से माफी माँगें।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1624370622523404288?s=20&t=NqFCraO-rODJr4gxEGSEoQ
नड्डा जी! आदिवासियों को बधाई भी दे दीजिए.. पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का 6वां राज्य है. भाजपा 15 साल में क्यों नहीं कर पाई?
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1624370966661931010?s=20&t=NqFCraO-rODJr4gxEGSEoQ
जे पी नड्डा जी तेंदूपत्ता संग्राहकों के भी घर जाएँ। स्व-अर्जित आय और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आय न बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांग लें।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1624370872730492928?s=20&t=NqFCraO-rODJr4gxEGSEoQ
जे पी नड्डा जी को चाहिए कि वे तत्काल आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर एक आत्मशुद्धि यज्ञ करें। साथ ही संकल्प लें कि नगरनार का प्लांट भी नहीं बिकने देंगे।https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1624370747626909697?s=20&t=NqFCraO-rODJr4gxEGSEoQ
आप चाहते थे कि आदिवासी आपकी ख़ैरात पर जीवित रहें? हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया। आपके पाप आज भी बस्तर के जंगलों में गूंजते हैं। यह आपके उड़न खटोलों के शोर में सुनाई नहीं देंगे। नड्डा जी को चाहिए कि तत्काल एक "आदिवासियों से माफी माँगो यात्रा" निकालें
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1624371071112695808?s=20&t=NqFCraO-rODJr4gxEGSEoQ
आपको बता दें,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी शनिवार को बस्तर दौरे पर हैं। उनके बस्तर दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।