Chhattisgarh Religious Conversion: प्रदेश में धर्मांतरण को शासकीय संरक्षण मिला हुआ है, अपने घातक एजेंडे को आगे बढ़ा रही है कांग्रेस सरकार : भाजपा Featured

Indian legal Indian legal

प्रदेश में धर्मांतरण को शासकीय संरक्षण मिला हुआ है, अपने घातक एजेंडे को आगे बढ़ा रही है कांग्रेस सरकार : भाजपा

 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंककर प्रदेश की कांग्रेस सरकार धर्मांतरण व तुष्टीकरण के अपने राजनीतिक चरित्र के चलते छत्तीसगढ़ के सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द को तबाह करने पर तुली है। जशपुरनगर के ग्राम बालाछापर में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का कुचक्र चलाए जाने से उत्पन्न विवाद के सामने आने के बाद श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मांतरण के घातक एजेंडे की सरपरस्त बनी हुई है।

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों को लक्षित करके ईसाई मिशनरियां जबरिया धर्मांतरण का कुचक्र चला रही हैं। जशपुरनगर के बालाछापर में जन्मदिन समारोह के नाम पर ग्रामीणों को एकत्र करके हिन्दुओं का धर्मांतरण कराए जाने की भनक लगते ही हिन्दू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया और बाद में पुलिस ने नन सहित पांच आरोपियों पर जुर्म दर्ज किया। श्री सिंहदेव ने कहा कि हाल ही बस्तर में भी जबरिया धर्मांतरण का विरोध हुआ था जिसके बाद वातावरण उग्र हुआ। प्रदेश सरकार के सत्ता-संरक्षण में चल रहे इस कुचक्र का विरोध करने वाले आदिवासियों को ही जेलों में ठूँसकर प्रताड़ित किया गया। अब जशपुरनगर में इस तरह चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की कोशिश की गई है। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द को दाँव पर लगाकर प्रदेश सरकार धर्मांतरण और तुष्टीकरण के अपने घृणित राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

--------------------–--------

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed