Telangana: पूर्व सीएम को ईनो पीने की सलाह, ट्रेंड कर रहा तेलंगाना कांग्रेस का अजब-गजब पोस्टर; जानें क्या है मामला

तेलंगाना कांग्रेस द्वारा हैदराबाद में लगाए गए पोस्टर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इन पोस्टर्स में बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव (केटीआर) की तस्वीरों के साथ ईनो (ENO) के पैकेट दिखाए गए हैं। पोस्टरों पर लिखा है, “निवेश पच नहीं रहा है तो ईनो पी लीजिए।”

पोस्टर का कारण

ये पोस्टर तेलंगाना में हाल ही में हुई 1.78 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणाओं को लेकर लगाए गए हैं। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के दौरान तेलंगाना सरकार ने यह निवेश समझौता किया था। इस निवेश में अमेज़न (60,000 करोड़ रुपये), सन पेट्रोकेमिकल्स (45,500 करोड़ रुपये) और टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (50,000 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

कांग्रेस और बीआरएस के बीच तकरार

तेलंगाना कांग्रेस इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की जमकर तारीफ कर रही है। वहीं, बीआरएस ने रेवंत रेड्डी की दावोस यात्रा को बेकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस की पहले भी 40,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणाएं हवाई साबित हुई थीं। बीआरएस की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कटाक्ष भरे ये पोस्टर लगाए हैं। पोस्टरों के जरिए कांग्रेस ने कहा कि अगर निवेश की खुशी या जलन से पेट खराब हो गया हो, तो ईनो पी लें।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

तेलंगाना के सोशल मीडिया यूजर्स इन पोस्टरों को जमकर शेयर कर रहे हैं। जहां कुछ लोग कांग्रेस की क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे बचकाना कदम बता रहे हैं। हालांकि, पोस्टर ने तेलंगाना में राजनीतिक बहस को और गर्मा दिया है।

इस क्रिएटिव अंदाज में कांग्रेस ने बीआरएस पर निशाना साधते हुए अपने निवेश प्रयासों को जनता के बीच प्रभावी तरीके से पहुंचाने की कोशिश की है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 January 2025 10:54

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed