बेतुका बयान: छत्तीसगढ़ में BJP के पूर्व मंत्री बोले- महंगाई है तो खाना-पीना छोड़ दो, पेट्रोल भी मत भरवाओ Featured

एक तरफ बढ़ती महंगाई के चलते आम जनता परेशान है। खाद्य तेलों से लेकर पेट्रोल व डीजल के बढ़ती कीमतों ने इस कोरोना काल में लोगों की परेशानियों को बढ़ा दी है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके भाजपा विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने महंगाई को लेकर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़

https://www.youtube.com/watch?v=VD7H_AzHcdQ

महंगाई के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

महंगाई के मुद्दे पर मोहन मरकाम ने कहा है कि लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस जल्द प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन कांग्रेस के द्वारा घरों में बैठकर किया जाएगा. मोहन मरकाम ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना की गाइडलाइन जारी है. इस कारण से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. हालांकि कोरोना काल के बाद जरूर कांग्रेस बड़े स्तर पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेगी.

सरकार पर साधा निशाना

मरकाम ने कहा, नरेंद्र मोदी जी की सरकार नहीं बता रही है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अगर नहीं बढ़ रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. क्यों सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है ? भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों अनावश्यक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि रमन सिंह, धरमलाल कौशिक से लेकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेता महंगाई पर अपना विचार स्पष्ट करें और जनता से माफी मांगें कि कोरोना महामारी के काल में उनकी सरकार महंगाई बढ़ाने में क्यों लगी हुई है.

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Friday, 04 June 2021 16:30

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed