Rahul in America: राहुल गांधी अभी अमेरिका की 3 दिन की यात्रा पर हैं. टेक्सास में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा Featured

Rahul Gandhi America Visit: 'भारत में अब कोई भी PM मोदी से नहीं डरता...', अमेरिका में BJP और RSS के लिए ये क्या बोल गए राहुल गांधी

Rahul in America: राहुल गांधी अभी अमेरिका की 3 दिन की यात्रा पर हैं. टेक्सास में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लोगों के अंदर से BJP का डर खत्म हुआ.

Rahul Gandhi America Tour Latest News: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां के टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, "आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.”

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने टेक्सास में आयोजित इस कार्यक्रम में आगे कहा कि यह लड़ाई है और यह लड़ाई लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट हो गई जब भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझा कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं... मैंने आपसे जो भी कहा है, वह संविधान में है. आधुनिक भारत की नींव संविधान है. चुनाव में लोगों ने जो स्पष्ट रूप से समझा, और मैंने इसे होते हुए देखा.

लोग भी मानते थे कि बीजेपी हर चीज पर हमला कर रही है'

 

राहुल ने आगे कहा, "जब मैं संविधान का हवाला देता था, लोग समझते थे कि मैं क्या कह रहा था. वे कह रहे थे कि भाजपा हमारी परंपरा पर हमला कर रही है, हमारी भाषा पर हमला कर रही है, हमारे राज्यों पर हमला कर रही है, हमारे इतिहास पर हमला कर रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्होंने जो समझा वह यह था कि जो कोई भी भारत के संविधान पर हमला कर रहा है, वह हमारी धार्मिक परंपरा पर भी हमला कर रहा है."

 

'BJP मेरी बातों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी'

 

राहुल गांधी ने अपने पुराने भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में जब अपने भाषण में मैंने अभयमुद्रा का वर्णन किया, तो आपने गौर किया होगा कि यह निर्भयता का प्रतीक है और यह हर एक भारतीय धर्म में मौजूद है. जब मैं यह कह रहा था, तो भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. वे नहीं समझते और हम उन्हें समझाने जा रहे हैं. दूसरी बात यह हुई कि लोगों के अंदर से भाजपा का डर गायब हो गया. हमने देखा कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद, कुछ ही मिनटों में, भारत में कोई भी भाजपा या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डरता था. इसलिए ये बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed