बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। क्या आप भी ज्यादातर हवाई सफर करते हैं तो आपको लिए एक जरूरी सूचना है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइन ने सीट चार्जेस बढ़ा दिया है। प्रथम पंक्ति की सीट के लिए अब 1400 रुपए देने होंगे, जबकि अभी 750 रुपए लगते थे। वहीं, 28 वी लाइन में पूर्व में Free थी, लेकिन अब इसके लिए 105 रुपये देने होंगे।
यात्रियों के बता दें कि अब पूरे जहाज़ में कोई भी सीट free में नहीं मिलेगी। वहीं, बता दें कि केवल इंडिगो एयरलाइन द्वारा यह शुल्क बढ़ाया गया है। दरअसल, प्रथम पंक्ति की मांग भी ज़्यादा रहती है, इसीलिए यें बढ़ोतरी की गई है।