बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। प्रदेश के लिए आने वाला समय विशेष उपलब्धि भरा रहने वाला है. दिसंबर 2024 अथवा 2025 में प्रस्ताविक मानवयुक्त गगनयान का सॉफ्टवेयर रायपुर की बेटी खुशबु श्रीवास्तव बना रही है. इसरो के चैयरमैन एस सोमनाथ पहले ही गगनयान की लांचिंग की घोषणा कर चुके है.
मानवयुक्त गगनयान तीन से सात दिनों तक पृथ्वी के चक्कर काटने के बाद लौटेगा. अमेरिका , रूस और चीन जैसे विकसित देश ही मानवयुक्त गगनयान की लांचिंग कर चुके है. विकाशील देश के लिए खास उपलब्धि जुड़ने वाली है. गणतंत्र दिवस की परेड में इसरो के चुनिंदा वैज्ञानिको के साथ रायपुर की बेटी खुशबु श्रीवास्तव भी शामिल हुई. खुशबु ने केंद्रीय विद्यालय रायपुर से पढाई की. इसके बाद NIT रायपुर से ही कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की. इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा हमने मानव मिशन गगनयान के लिए परीक्षणों की एक श्रृंखला तैयार की है. 2024 गगनयान तत्परता का वर्ष होगा. इस वर्ष 12 से 14 मिशन को लांच करने की तैयारी कर रहे है. गगनयान का टीवी डी वन अक्टूबर 2023 में सफलतापूर्वक संचालित किया जा चूका है.