बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है । प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं जिसमें रायपुर और दुर्ग जिले से 4-4 मरीज मिले हैं। अब तक मिले मरीजों को मिलाकर प्रदेश में सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 18 जनवरी को कोरोना के 4577 सैम्पलों की जांच हुई । जिसमें से कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.37 प्रतिशत रही. गुरुवार को रायपुर और दुर्ग जिले से 4-4, बस्तर और कांकेर से 3-3, बिलासपुर से 2 और रायगढ़ से एक की पहचान हुई. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 88 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है। अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बस्तर जिले में है, यहां 18 सक्रीय मरीज हैं। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गई है और लोगों को भी कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील की जा रही है।