बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर: 22 जनवरी पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि इस दिन अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. अब श्रीराम जन्मभूमि के संघर्ष की कहानी पर फिल्म तैयार की गई है. 19 जनवरी को राम मंदिर निर्माण को समर्पित फ़िल्म पर्दे पर आ रही है. फ़िल्म का नाम ''695'' है. इस फ़िल्म में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने से लेकर राम मंदिर निर्माण, हिंदुओं का संघर्ष और उससे जुड़े करीब 5 सौ सालों के इतिहास के साथ ही अखंड भारत की परिकल्पना को भी बखूबी दिखाया गया है.
बॉलीवुड के कई कलाकार आएंगे नजर
फ़िल्म में रामायण धारावाहिक में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल सहित बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म में अशोक समर्थ, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा गजेंद्र चौहान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अरुण गोविल इस मूवी में साधु की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.