Railway Update News: यात्री कृपया ध्यान दे, दोहरीकरण कार्य के चलते बदला इन ट्रेनों का मार्ग... Featured

बोलता गांव डेस्क।।

Railway Update News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल अन्तर्गत नवा सिटी-कुचमन सिटी दोहरीकरण कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन -

वाराणसी सिटी से 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21 फरवरी,2024 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा जं0-मेडता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलाई जायेगी ।
- वाराणसी सिटी से 09, 11, 13, 16, 18, 20 फरवरी,2024 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा जं0-मेडता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलाई जायेगी ।

- वाराणसी सिटी से 08, 15, 22 फरवरी,2024 को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा जं0-मेडता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जोधपुर से 08, 10, 12, 15, 17, 19 फरवरी,2024 को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जोधपुर से 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20 फरवरी,2024 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
- जोधपुर से 07, 14, 21 फरवरी,2024 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी ।



Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed