CM Bhupesh On BJP Menifesto: “बिना मेहनत के तैयार BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस की नक़ल”.. जाने ‘मोदी की गारंटी’ पर क्या कहा CM ने Featured

CM Bhupesh On BJP Menifesto: “बिना मेहनत के तैयार BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस की नक़ल”.. जाने ‘मोदी की गारंटी’ पर क्या कहा CM ने News credit IBC24

बोलता गांव डेस्क।।

 

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की है। बीजेपी ने महिलाओ, युवाओ, किसानो छात्र-छात्राओं समेत बीपीएल और एपीएल वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है।

 

रायपुर: भाजपा ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी कर दिया। बोरियाकला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में खुद गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद रहे।

 

 

Congress On BJP Ghoshna Patra: “संकल्प पत्र नहीं ये है भाजपा का कपट पत्र”.. बीजेपी के घोषणापत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा

 

 

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश के हर वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की है। बीजेपी ने महिलाओ, युवाओ, किसानो छात्र-छात्राओं समेत बीपीएल और एपीएल वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है।

 

 

सीएम ने बताया नक़ल

भाजपा के संकल्प पत्र के सामने आने के बाद इस पर प्रदेश के मुखिया विजय बघेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घोषणा पत्र को भाजपा पर बड़े हमले किये है। सीएम भूपेश ने दवा किया है कि यह घोषणा पत्र बिना मेहनत के तैयार किया गया है। उन्होंने कांग्रेस का नक़ल किया है लेकिन अक्ल नहीं लगा पाएं। भाजपा का घोषणा पत्र जीरो बटा सन्नाटा है। इस घोषणा पत्र में घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है।

 

 

कर्जमाफी पर कुछ नही

सीएम बघेल ने कहा कि कर्जमाफी के बारे में भाजपा ने कुछ नहीं बोला। वो धान खरीदी का पैसा पंचायत से बाटेंगे, इस तरह रमन कमीशन का जुगाड़ पहले से ही कर रहे हैं। कमीशन के लिए चरणपादुका भी लिखा हैं। धान खरीदी पर उन्होंने पूछा कि 2100 का धान का दाम नहीं दिए, अब 3100 क्यों? सीएम ने कहा कि अजय चंद्राकर ने 20 क्विंटल धान पर सवाल उठाए थे, लेकिन अब अपनी ही बातों का खंडन कर रहे हैं। PM मोदी के आदेश और गारंटी में विरोधाभास है। केंद्र ने आदेश दिया था कि एमएसपी से ज्यादा दे नहीं सकते वही अब मोदी की गारंटी में इस आदेश के विपरीत बोल रहे हैं। उन्होंने बोनस की राशि देने पर भी रोक लगाईं हैं। सीएम ने सवाल किया कि सबसे पहले बताएं क्या उन्होंने आदेश निरस्त कर दिया है? जहाँ तक सिलेंडर के दामों की बात है तो सिलेंडर ₹500 पर हमनें किंतु, परंतु नहीं लगाया।

 

 

देखें भाजपा की प्रमुख घोषणाएं

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी

महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000

1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी

3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी

18 लाख आवास के लिए धन राशि

5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी

4500 रुपए तक बोनस

भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000

आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज

500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे

UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा

CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच

उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के

स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर

रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल ​बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख

500 रुपए में गैस सिलेंडर

कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस

भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन

हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा

हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा

पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती

शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन

श्री राम लला दर्शन

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed