बोलता गांव डेस्क।।
दस दिनों बाद रायपुर सराफा बाजार में सोना 2,150 रुपये सस्ता होकर 63,200 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। इसी प्रकार चांदी भी पांच हजार रुपये लुढ़ककर 73,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रुख देखने को मिलेगा।
संस्थानों में बढ़ी ग्राहकीसोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आते ही सराफा संस्थानों में ग्राहकी बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को कीमतों में गिरावट का इंतजार था। सराफा संस्थानों में गहनों के पारंपरिक कलेक्शन के साथ ही नए फैशनेबल गहने भी उपलब्ध हैं।