बोलता गांव डेस्क।।
चार राज्यों में राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज है। मिजोरम में मतदान संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावी अभियान तेज है। इस बीच बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के बड़वानी में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का बीजेपी का संकल्प दोहराया। वहीं छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल से राज्य में गरीबी के मिटाने का संकल्प लिया। सीएम बघेल के इस ऐलान को बीजेपी के 'महतारी वंदन योजना' का जवाब माना जा रहा है।
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल बेहतर प्रदर्शन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। सोमवार को देश के प्रधानमंत्री व बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक जनसभा को संबोधित किया। मंच से पीएम ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वो मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। पीएम ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया, कभी परवाह नहीं की। पीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया गया है। चुनाव के आखिरी दिन हैं, लेकिन दो दिन के बाद मैं झारखंड, भगवान बिरसा मुंडा के गांव में अपना मत्थ टेकने जा रहा हूं। ये हमारी प्राथमिकताएं हैं।
नीमच में कांग्रेस की रैली
राहुल गांधी ने भी सोमवार को नीमच जिले चुनावी रैली की। मंच से उन्होंने भ्रष्टाचार और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग मध्य प्रदेश में अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने जावद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 फीसदी है। जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां सिर्फ गरीब हैं। मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जाति आधारित जनगणना कराएंगे।"
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार तेज
पीएम मोदी की मुंगेली और महासमुंद में रैली
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव बाकी है। ऐसे में राजनीतिक दलों को पारा सांतवें आसमान पर है। पीएम मोदी ने मुंगेली जिले के ग्राम जमकुही और महासमुंद जिले के बेमचा भाठा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने मुंगेली में पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में ही कांग्रेस ने हार मान ली है। पीएम ने भ्रष्टाचार का मामला भी उठाया। महादेव एप को लेकरॉ पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने माताओं-बहनों से शराबबंदी का वादा किया था। लेकिन कांग्रेस ने महिलाओं को धोखा दे दिया।
14 और 15 को कांग्रेस की रैली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में कई स्थानों पर जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के 14 नवंबर को रायपुर और राहुल गांधी के 15 नवंबर को बेमेतरा में पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार करने का कार्यक्रम निर्धारित है। जबकि आम आदमी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनावी अभियान तेज कर दिया है।
तेलंगाना में केसीआर के दो सीटों पर नामांकन को लेकर जुबानी जंग
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और रेवंत रेड्डी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रेवंत रेड्डी ने सवाल किया है कि सीएम कमारेड्डी से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उन्होंने दावा कि है कि गजवेल में उनकी सरकार के दौरान विकास हुआ है। कांग्रेस नेता ने चंद्रशेखर राव पर आरोप लगाया कि वह कमारेड्डी से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उनकी नजर कमारेड्डी और इसके आसपास की जमीनों पर है। वहीं बीआरएस ने कहा केसीआर ने कहा कि उनकी सरकार में राज्य में दलित उत्थान के लिए काम किए गए। उनकी ही सरकार थी जब हैदराबाद में राज्य सचिवालय के पास दुनिया की सबसे ऊंची 125 फुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा स्थापित की गई।
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस का अभियान तेज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में दीपावली स्नेह मिलन में रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। हीं सीकर के फतेहपुर भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी के समर्थन में गांगियासर गांव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सांसद सुमेधानंद सरस्वती किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रनवा सहित भाजपा नेताओं ने सभा की।
बीजेपी ने प्लान तैयार
विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ने जा रहा है। प्रदेश बीजेपी के नेताओं के अलावा पीएम मोदी, केन्द्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम राजस्थान में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। अगले 10 दिनों में पीएम मोदी, अमित शाह, योगी,राजनाथ, हेमंत बिस्वा समेत पार्टी के स्टार प्रचारक राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।