Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, 20 सीटों पर होगा फैसला... Featured

बोलता गांव डेस्क।।

Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को यानि कल होगा। इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं। 8 सीटें दुर्ग संभाग की हैं। कुल 20 में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, तो एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। यहां देखें 20 सीटों की पूरी लिस्ट..

 

पहले चरण में इन 20 सीटों पर होगी वोटिंग

दुर्ग संभाग की 8 सीटें 

 

 

दुर्ग संभाग की पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ (एससी), राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी) सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी।

 

बस्तर संभाग की 12 सीटें 

 

 

बस्तर संभाग की अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), नारायणपुर (एसटी), बस्तर (एसटी), जगदलपुर, चित्रकोट (एसटी), दंतेवाड़ा (एसटी), बीजापुर (एसटी) और कोंटा (एसटी) सीटों पर भी पहले चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे।

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed