बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ चुनाव से ठीक पहले स्टिंग ऑपरेशन जारी होने का चलन पुराना है। साल 2003 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दिवंगत हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव का एक स्टिंग ऑपरेशन जारी हुआ था। इस वीडियों में दिलीप सिंह जूदेव को रिश्वत लेते दिखाया गया था। दिलीप सिंह जूदेव भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद प्रबल दावेदार थे,लेकिन इस सीडी के आने के बाद उनका राजनीतिक करियर दांव पर लग गया। हालांकि इस मामलें में दिलीप सिंह जूदेव 12 साल बाद CBI की अदालत से बरी भी हो गए थे।
पूर्व सीएम अजीत जोगी पर लगे थे विधायक खरीद फरोख्त के आरोप
छत्तीसगढ़ में साल 2003 में बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी कर रही थी। उस समय कांग्रेस सरकार की चुनावों में पराजय हुई थी। बताया जाता है कि इसी दौरान बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी का नाम सामने आया था। हालांकि विधायक खरीद-फरोख्त के इस मामले में अजीत जोगी को सीबीआई अदालत से आगे चलकर बरी कर दिया था।
राजेश मूणत से जुडी सीडी ने मचाया था हल्ला
छत्तीसगढ़ में पिछले 2018 के चुनाव से एक साल पूर्व अक्टूबर 2017 को कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का एक कथित अश्लील वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियों की लगभग 500 सीडी वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के ठिकानें से जप्त की गई थी। इस मामले में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को गिरफ्तारी भी की गई थी। यह मामला सीबीआई के जाँच के दायरे में है।