बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सियासी गरमाई हुई है। लगातार सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस नेताओं के की बैठक कर रही है। इसी बीच आज कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सीएम भूपेश, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
CG Vidhansabha Chunav 2023 बैठक के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने जानकारी दी है। दीपक बैज ने कहा कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालेगी। कांग्रेस का ये भरोसा यात्रा सभी विधानसभा में निकाली जाएगी। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी जानकारी दी है कि 25 सितंबर को राहुल गांधी बिलासपुर आएंगे। राज्य के 7 लाख लोगों को आवास मिलेगा। 25 सितंबर को आवास की राशि वितरित करेंगे।