छत्तीसगढ़ में महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से हुई सशक्त : CM बघेल Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अपने निवास परिसर CM हाउस में तीजा पोरा तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम और राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के इस पारम्परिक त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने मुख्यमंत्री निवास में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। यहां महिलाएं मायका का प्यार पाकर खुशी से गद्गद् हुई। सीएम बघेल इस मौके पर महिलाओं से रू-ब-रू होते हुए कहा कि तीजा-पोरा माताओं-बहनों की खुशियों और छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण पारम्परिक त्यौहार है।

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल के साथ उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल सहित परिवार के लोग शामिल हुए। साथ ही खाद्य एवम संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी इस दौरान उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश में सीएम बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से महिलाओें के हित में संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए उससे लाभान्वित महिला हितग्राहियों सरिता साहू, ज्योति मिथलेश, शांति चंद्रा, रेखा साहू, जयंती तथा उर्वशी वर्मा आदि ने भी अपना अनुभव साझा किया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, समाज में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान होता है। छत्तीसगढ़ में हम शुरूआत से ही महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। इस कड़ी में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से संपन्न बनाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है और इसके लिए कई नई-नई योजनाएं बनाकर कार्यक्रमों का संचालन बखूबी किया जा रहा है।

 

 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के हित में हो रहे कार्यों के फलस्वरूप आज इनकी स्थिति में काफी बदलाव आए हैं। वे राज्य में आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी संपन्न होकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित गोठानों में बड़े तादाद में महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा गया है। इसी तरह वनोपज संग्रहण, बिहान आदि योजनाओं के माध्यम से उन्हें आय और रोजगार के लिए साधन सुगमता से उपलब्ध हो गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में लाखों महिलाओं को इसका सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जनहित में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल और मुख्यमंत्री हाट बाजान क्लीनिक आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से उल्लेख किया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

Post Gallery

एसपी ने किया 2 एसआई और 1 एएसआई का तबादला, देखें किसे कहा मिली जिम्मेदारी…

मुख्यमंत्री को लेकर पीएम आवास में बैठक से मिली बड़ी खबर,सीएम 7 को ले सकते है शपथ

बुलडोजर चलाने पर बोले बृजमोहन, अभी तो ये झांकी है..पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है

राजधानी में अब नहीं खुली रहेगी इतने बजे तक दुकानें

माथुर, मांडविया, नबीन, साव, डॉ. रमन से मिले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक

Cyclone Michaung In Chhattisgarh: प्रदेश में दिख रहा चक्रवात मिचौंग का रौद्र रूप! इन इलाकों में हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता…

विधानसभा चुनाव में सभी नगर निगम क्षेत्रों में कांग्रेस पिछड़ी, भूपेश के आदेश का किसी ने पालन ही नहीं कियाविधानसभा चुनाव में सभी नगर निगम क्षेत्रों में कांग्रेस पिछड़ी, भूपेश के आदेश का किसी ने पालन ही नहीं किया

भाजपा विधायक केदार कश्यप का सीएम पद के लिए आया बड़ा बयान, कहा…

बीजेपी के चार राज्यों में सीएम फेस को लेकर कवायद तेज, आज हो सकती है पर्यवेक्षकों की बैठक