बोलता गांव डेस्क।।
कोरबा। बीजेपी के वोटरों को साधने के लिए परिवर्तन यात्रा की कमान केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों ने संभाल ली है। 16 सितंबर को जशपुर से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कोरबा जिले के अंतिम छोर पसान, लैंगा, बिंझरा से होकर कटघोरा पहुंची।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा के परिवर्तन रैली को कटघोरा मेला मैदान में संबोिधत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ कांग्रेस की सरकार ने विश्वासघात किया है। हमारी सरकार आई तो इन तमाम घोटालों का जांच कराएंगे।
उन्होने कहा कि अब ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।बीते पांच साल में प्रदेश का विकास नहीं हुआ है। गांव -गांव शराब पहुंच गई, जुआ सट्टे का जाल फैल गया, प्रदेश की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार हो गई है।
प्रदेश में 15 हजार करोड़ का चावल घोटाला, 200 करोड़ का शराब घोटाला, तेंदुपत्ता में 300 करोड़ का घोटाला, लोक सेवा आयोग, तबादला, उद्योग आदि के घोटालों की लंबी सूची है। जो घोटाला करेगा, अपराध करेगा, हम उसकी जांच कराएंगे, कार्रवाई करेंगे।