बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर: कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजी गईं आईएएस ऑफिसर रानू साहू को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी हैं। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को ख़ारिज करते हुए रिमांड को 18 अगस्त तक बढ़ा दिया है। (IAS Ranu sahu ko nahi mili jamanat) आज अभिरक्षा के आखिरी दिन कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई हालांकि इस दौरान रानू साहू को जेल से कोर्ट नहीं लाया गया था।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाने के बाद बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था। यह गिरफ्तारी ईडी द्वारा दर्ज एक नए पीएमएलए मामले के सिलसिले में की गई थी। हालाँकि तब ईडी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।