EDIT BY :ANIL SINGH BHADAORIYA
रायपुर 16 मई 2021
छत्तीसगढ़ पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में गिरावट देखने को मिली है लेकिन फिर भी संक्रमितों की हर दिन आती हजारों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब छत्तीसगढ़ में Lockdown को बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया गया है
गरीबों के लिए राशन जारी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिया जाने वाला राशन एडवांस में जारी कर दिया गया है। अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारी को अप्रेल और मई महीने का चावल एक साथ दे दिया जा रहा है । सरकार ने सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को दुकानों में राशन लेने के दौरान एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा है। खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में यह चावल वितरित किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार एक ही माह का या जरूरत होने पर दोनों महीनों का चावल एक साथ ले सकते हैं।पर क्या रोजमर्रा की जीवन में सिर्फ राशन की जरूरत होती है यह सवाल भी सोचने वाला है
मध्यम वर्ग कहाँ
छत्तीसगढ़ 10 अप्रैल से लॉक है, ऐसे में वो छोटे दुकानदार, मजदुर कैसे अपने परिवार की जिम्मेदारी का भार उठायें जिनके पास न तो अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारक हैं
इस बार लॉकडाउन में कई रियायतें
इस बार सरकार ने हर जिले में कोविड की स्थिति और जोखिमों के आधार पर कुछ रियायतें बढ़ाई हैं. इसके तहत सभी सरकारी और निजी निर्माण गतिविधियां, श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल की शर्त पर होंगे, बैंक और डाकघर सभी ग्राहकों के लिए खुलेंगे. हालांकि वहां पर 50% कर्मचारियों की ड्यूटी ही लगाई जाएगी.
ऑड-इवन वैकल्पिक
लॉकडाउन के दौरान सभी रजिस्ट्रियों के लिए बुनियादी कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कुछ प्रतिबंधों के साथ स्थापित बाजारों को खोला जा सकता है. इसके लिए ऑड-इवन या वैकल्पिक दिनों के आधार पर बाजार में दुकानें खोलने के साथ निर्देश दिए गए हैं. हालांकि रविवार को सभी जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. वहीं वैकल्पिक दिनों में सड़क के दोनों तरफ दुकानों को खोला जा सकेगा. वहीं अनाज की थोक दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.
लॉकडाउन वाले जिले
- रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन
- बिलासपुर में 24 मई तक
- बलौदाबाजार 24 मई तक
- जशपुर में 23 मई तक
- जांजगीर चांपा में 31 मई तक
- बेमेतरा में 17 से 31 मई तक लॉकडाउन
- सरगुजा में भी 31 तक
- कांकेर में 16 मई से 1 जून
- कोरबा में 31 मई तक
- धमतरी में 31 मई तक
- बालोद 31 मई तक
- राजनांदगांव 31 मई तक
- मुंगेली में भी 31 मई तक
- बस्तर में 31 मई तक प्र
- गौरेला पेंड्रा मरवाही 31 मई तक
- रायगढ़ में 31 मई तक
- बीजापुर में 1 जून तक
- दंतेवाड़ा में 31 तक
आपको बता दें 15मई को 7662 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 907589 हो गई. वहीं 129 मरीजों की मौत हुई .