बिलासपुर 14 मई 2021।
बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बिलासपुर में 24 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर सरांश मित्तर ने जारी आदेश में कहा है कि 24 मई की रात 12 बजे तक संपर्ण जिला कंटेनमेंट जोन रहेगा।इस बार लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी गयी है। मंडिया और थोक-फुटकर दुकानें बंद रहेगी लेकिन गोडाउन, मंडी में लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति सुबह 4 बजे से 10 बजे तक की होगी।
फल, सब्जी की होम डिलेवरी 2 बजे तक केवल ठेलों और अस्थायी दुकानों के जरिये होगी। गाड़ियों में भी समाना बेंचा जा सकेगा। अंडा, मटन, मछली की दुकानें शाम 4 बजे तक खोली जा सकेगी। हालांकि सुपर मार्केट, माल और बाजार इस दौरान नहीं खुलेंगे।
इसी तरह जशपुरनगर में 23 मई तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। तो वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 24 मई तक लाकडाउन रहेगा। बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद 14 अप्रैल से लाकडाउन लगाया गया था। इसके बाद विभिन्न् चरणों में इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर और सख्ती की जाएगी .