बोलता गांव डेस्क।। कोविड-वैक्सीनेशन में महारत हासिल कर चुके भारत में कोरोनावायरस के सक्रिय मरीज अब दिनों-दिन घट रहे हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि, बीते 24 घंटे में देशभर से 7,350 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, 7,973 रिकवरी हुईं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 91,456 रह गया। यह बीते 561 दिन में सबसे कम है।
अब तक 475636 लोगों की जान जा चुकी
विभाग ने यह भी बताया कि, देशभर में कल के दिन कोरोनावायरस के कारण 202 मौतें भी दर्ज की गईं। इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों में अब तक 475636 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, नए मिलने वाले मरीजों की बात करें तो नए मरीजों का सबसे ज्यादा पता केरल राज्य में चल रहा है, यह वही राज्य है जहां देश का पहला कोरोना मरीज मिला था। तकरीबन 2 साल बाद भी केरल कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कल केरल राज्य से कोरोना के 222 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 143 मौतें हुईं। अब तक यहां 42967 मौतें हो चुकी हैं।
लोगों को वैक्सीन की कितनी खुराकें मिलीं?
देशभर में लोगों को वैक्सीन की अब तक 1,33,17,84,462 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से कल ही के दिन 19,10,917 खुराकें दी गईं। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34130768 पहुंच गया है। जिसमें से कल ही के दिन 7973 लोग डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल, देश की कोविड-रिकवरी रेट 98.37% है। अगर, कोरोना वायरस के संक्रमण के देशभर में दर्ज कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 3.44 करोड़ हो गया है। इसके अलावा कोरोना टेस्ट की बात करें तो देशभर में लाखों लोगों के सेंपल का परीक्षण किया जा रहा है।