बोलता गांव डेस्क।। कोरोना महामारी के दौरान रेलवे की रफ्तार थम गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे ट्रेनों पर दोबारा से पटरी पर ला रहा है। वहीं ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी से सामान्य कैटेगरी में बदला जा रहा है। वहीं रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें 10 दिसंबर से 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने का मौका मिलेगा। रेलवे ने कोरोना महामारी से पहले चलने वाली ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। यात्रियों को अब स्पेशल कैटेगरी के ट्रेनों में अधिक किराया चुकाने से आजादी मिल जाएगी। उन्हें सामान्य ट्रेनों में सफर के लिए कम किराया चुकाना होगा।
अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे सफर
रेलवे ने स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में बदलने का फैसला किया है। स्पेशल ट्रेनों का किराया नॉर्मल ट्रेन से अधिक होता है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों की भी करीब 70 फीसदी ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है। रेलवे ने 10 दिसंबर से 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की इजाजत दी है। इसके साथ ही यात्रियों को इन ट्रेनों में किराए में भी राहत मिलेगी। सामास्य श्रेमी के अलावा रेलवे के दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्रियों को अनारक्षित टिकटपर सफर करने की इजाजत मिलेगी।
31 ट्रेनों में मिली सुविधा
दरअसल कोरोना के दौरान रेलवे ने अनारक्षित टिकट बंद किए दिए थे। केवल रिजर्वेशन के साथ ही सफर की इजाजत थी। अब रेलवे ने कहा कि अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा की जा सकेगी। फिलहाल ये इजाजत 31 ट्रेनों में ही मिलेगी है। अब अनारक्षित टिकट खरीदकर लोग अनारक्षित डिब्बे में भी यात्रा कर सकेंगे। वहीं इससे ट्रेनों का किराया कम हो जाएगा। आपको बता दें कि अनारक्षित डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले एक दिन पहले ही टिकट बुक करनी पड़ती थी, जिसका किराया पहले से ज्यादा था लेकिन रेलवे ने दोबारा से अनारक्षित टिकटों की शुरुआत की है।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
हेमकुंट एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर,चंडीगढ़ एक्सप्रेस,फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का,ऊंचाहर एक्सप्रेस,अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर,दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर,बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी,बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर, देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस,दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस,योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस,जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस,नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस,मोगा इंटरसिटी प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस,वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस।