सरगुजा: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारी हितग्राहियों के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल मई से नवंबर तक मिलना है। लेकिन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक सरपंच पति के द्वारा इस राशन का बंदरबांट करते हुए हितग्राहियों को राशन का आवंटन नहीं किया गया तथा राशन कार्ड में छेड़छाड़ करते हुए अतिरिक्त राशन दर्शा दिया गया।
मामला लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम कराई का है। जहां चांदनी समूह की आड़ में सरपंचपति राम लाल के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है। केंद्र सरकार कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों के प्रति व्यक्ति मिलने वाले अतिरिक्त 5 किलो चावल वितरण में सरपंचपति रामलाल के द्वारा गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। ग्राम कराई मझवार पारा निवासी बंधई पति जयराम,मझवार, मंगली पति विक्रम,मझवार सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि राशन सरपंचपति के द्वारा अतिरिक्त चावल का वितरण में गड़बड़ी किया गया है।
राशन कार्ड में छेड़छाड़ करते हुए 35 किलो के जगह 50 किलो वितरण दर्शाते हुए सहित ऑनलाइन में भी अतिरिक्त चावल दर्शाया गया है। राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को सोसायटी संचालक के द्वारा पिछले 5 माह से किसी महीने 42 किलो किसी महीने 45 किलो किसी महीने 35 किलो ही राशन का वितरण किया गया है। लेकिन राशन कार्ड में उसे सुधार कर तथा ऑनलाइन सरकारी दस्तावेज में 50 किलो राशन वितरण दर्शाया गया है । जब हितग्राहियों के द्वारा उनसे पूछा जाता है तो उन्हें डांट डपट कर भगा दिया जाता है। देखने वाली बात होगी कि उचित मूल्य दुकान संचालक के खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही आगे होती है।
इस संबंध में एसडीएम अनिकेत साहू से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आप के माध्यम से या जानकारी प्राप्त हुई है। खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच कराई जाएगी तथा राशन कार्ड हितग्राहियों से व्यक्तिगत बयान लिया जाएगा। जांच उपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर पीडीएस संचालन कर्ता सहित संबंधित लोगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।