रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों डेंगू का कहर मचा हुआ है। राजधानी में लगातार डेंगू की शिकायत आती ही जा रही है। सिर्फ रायपुर में डेंगू की संख्या 418 पहुंच चुकी है। लगातार फ़ैल रहे डेंगू को देख कर लोग परेशां हो रहे है। साथ ही एक ही परिवार के छह लोग डेंगू से संक्रमित हुए देख जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा बढ़ते केसेस को देख कर जांच टीम के जांच से ख़ुलासा किया है की ये डेंगू फैलने का एक बड़ा कारण घर में रखा हुआ फ्रिज है। फ्रिज में डेंगू का लार्वा निकला है। उन्होंने कहा घर मे रखे फ्रीज के पिछे कम्प्रेसर के उपर एक बास्केट रहता है, जिसमे पानी जमा होता रहता है। उसी पानी में डेंगू के लार्वा बन सकते हैं। इसलिए बास्केट मे थोड़ा सा मिट्टी का तेल या फिनायल डाल देना चाहिए।