सरगुजा: सरगुजा संभाग में इन दिनों हाथियों का आतंक चरम पर है। हाथियों के हमले में आए दिन ग्रामीणों की मौत हो रही है। जबकि वन विभाग की हर योजना धरातल में दम तोड़ रही है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबिकापुर शहर के प्रतापपुर रोड स्थित पीसीएफ कार्यालय का घेराव किया गया। वही जल्द से जल्द प्रभावित गांव के ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की गई।
दरअसल विगत कुछ महीनों से संभाग भर के हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथी ग्रामीणों के मकान एवं फसल को नुकसान तो पहुंचा ही रहे हैं साथ ही हाथी के हमले से ग्रामीणों की जान भी जा रही है। बावजूद इसके हाथियों के आतंक को रोकने में वन अमला नाकाम साबित हो रहा है। संबंध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ता पूर्व सीसीएफ को 5 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
आम आदमी पार्टी ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की थी कि हाथियों के आतंक को रोकने के लिए वन अमला एक सप्ताह के भीतर पहल करें। बावजूद के वन विभाग के अधिकारी हाथियों के आतंक को रोकने में नाकाम साबित रहे। लगभग 3 दिन पूर्व सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन क्षेत्र अंतर्गत हाथी के हमले से एक और ग्रामीण की मौत हो गई थी। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीसीएफ कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया। साथ ही उनके द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द उचित पहल किए जाने की मांग की गई। ताकि आने वाले दिनों में हाथियों के आतंक पर काबू पाया जा सके।
गौरतलब है कि हाथी प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों हाथियों के आतंक से डरे सहमे हुए हैं। जबकि वन विभाग की हर मुमकिन कोशिश धरातल में दम तोड़ती नजर आ रही है। हाथियों के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना कारगर साबित नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।