रोज़गार समाचार: RRC, दक्षिण मध्य रेलवे ने 4103 पदों पर निकाली भर्ती Featured

बोलता गांव डेस्क।।

रोजगार का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए आरआरसी, दक्षिण मध्य रेलवे ने विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस रिक्तियों की भर्ती निकाली हैं । दक्षिण मध्य रेलवे ने अपने विभिन्न वर्कशॉप, वेगन वर्कशॉप, लोको शेड, डिपो, आदि में विभिन्न ट्रेड में कुल 4103 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ।

 

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे ने अलग-अलग अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं । दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा इन पदों के लिए 30 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है जबकि SC/ ST/ PWD/ व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

 

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

 

कुल पोस्ट- 4103

1. एसी मैकेनिक - 250 पद

2. बढ़ई - 18 पद

3. डीजल मैकेनिक - 531 पद

4. इलेक्ट्रीशियन - 1019 पद

5. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 92 पद

6. फिटर - 1460 पद

7. मशीनी - 71 पद

8. पेंटर - 80 पद

9. वेल्डर - 553 पद

10. एमएमडब्ल्यू - 24 पद

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed