शर्मनाक: नर्स ने किया छूआछूत और दुर्व्यवहार, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो आदिवासी महिला के बच्चे कि नाल काटने से नर्स ने किया इंकार, BMO ने किया नोटिस जारी।
Balrampur Ramanujganj District
बलरामपुर जिले के महादेवपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में छुआछूत का मामला सामने आया है।
पंडो जनजाति की महिला को प्रसव के बाद बच्चे की नाल कटवाने के लिए 2 घंटे तक अस्पताल के बाहर बैठाया गया ड्यूटी में उपस्थित नर्स के द्वारा यह बोला गया कि मैं अभी नहा कर ड्यूटी पर आई हूं और नाल काटने के बाद दुबारा नहाना पड़ेग हैरानी की बात तो यह है कि 2 घंटे तक अस्पताल के बाहर इंतजार करने के बाद प्रसूता को परिजनों के द्वारा बिना नाल कटवाए ही घर ले आए।
https://www.youtube.com/watch?v=-0gOsMonrEs
इसके बाद परिजनों के द्वारा ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों से मिलकर अपनी पीड़ा को बताये जिस पर प्रतिनिधियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को दी।उसके पश्च्यात स्वास्थ्य विभाग ने आनन - फानन में पीड़िता को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एडमिट कराया गया।
आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में पंडो जनजाति के लोगों से लगातार अमानवीय घटनाओं की बात सामने आ रही है जबकि शासन प्रशासन ऐसे मामले को सिरे से खारिज कर रही है।